सीतापुर : केपी सिंह मेमोरियल इंस्टिट्यूट के नर्सिंग पेपरलीक कांड में टीसीएस के 03 अधिकारी सहित मददगार केंद्र प्रभारी पुलिस की गिरफ्त में. टीसीएस के अफसरों ने सर्वर से छेड़छाड़ कर कराया था पेपरलीक. पुलिस द्वारा इनपर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 सहित अन्य नियमसंगत धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा.