लखनऊ : प्रदेश सरकार ने उप निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण के पद पर तैनात मधुरेन्द्र कुमार पर्वत को डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास विश्वविद्यालय के कुल सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इसके पहले इसकी जिम्मेदारी अखिलेन्द्र कुमार के पास थी. इसके लिए प्रमुख सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, महेश कुमार गुप्ता ने आदेश जारी कर दिया है. प्रमुख सचिव के आदेश के अनुसार इसको तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना है.