अयोध्या : अयोध्या में भगवान् राम के मंदिर के प्रथम तल पर रामदरबार की मई में होगी स्थापना. समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के मुताबिक़ मई माह के शुरुआत में शुभ मुहूर्त में राम दरबार स्थापित होगा. जिसके दर्शन के लिए पास की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि एक घंटे में 50 लोगों को राम दरबार में दर्शन का पास जारी किया जाएगा. लगभग 800 लोग राम दरबार का प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे.