लखनऊ : निलंबित आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश की होगी विजिलेंस जांच, सीएम योगी के निर्देश और गृह विभाग के परिक्षण के बाद विजिलेंस की जांच शुरू. विजिलेंस अपनी जांच पूरी होने और निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश का स्पष्टीकरण लेने के बाद शासन को सौंपेगा रिपोर्ट. जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद विजिलेंस अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करेगा. वहीं दूसरी ओर आयकर विभाग डिफेंस कॉरीडोर भूमि घोटाले की जांच करने जा रहा है. इस घोटाले के दौरान अभिषेक प्रकाश लखनऊ के डीएम रहे और राजस्व विभाग की जांच रिपोर्ट में वह दोषी पाए गए हैं. नियुक्ति विभाग भी विभागीय जांच अभिषेक प्रकाश के खिलाफ कर रहा है और उन्हें आरोप पत्र भी दे चुका है.