अब पश्चिम जोन में सर्किल थाना होगा चौक, ठाकुरगंज और वजीरगंज. बाजारखाला सआदतगंज, बाजारखाला और तालकटोरा. कैसरबाग कैसरबाग, नाका और अमीनाबाद.
काकोरी काकोरी, दुबग्गा और पारा. जबकि पूर्वी जोन में सर्किल थाना- गाजीपुर गाजीपुर, गुडंबा, विकासनगर और इंदिरानगर. गोमतीनगर गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार और साइबर क्राइम थाना. विभूतिखंड विभूतिखंड, चिनहट और बीबीडी. वहीँ
मध्य जोन- में सर्किल थाना हजरतगंज हजरतगंज, हुसैनगंज, गौतमपल्ली और महिला थाना कैंट कैंट, आलमबाग, आशियाना और महानागर. महानगर महानगर, हसनगंज और मदेयगंज. इसके आलावा उत्तरी जोन में- सर्किल थाना अलीगंज अलीगंज, मड़ियांव और जानकीपुरम. मलिहाबाद मलिहाबाद, माल और रहीमाबाद. बीकेटी बीकेटी, इटौंजा, सैरपुर, महिला थाना द्वितीय और महिगवां. दक्षिणी जोन में- सर्किल थाना मोहनलालगंज मोहनलालगंज, नगराम और निगोहां. गोसाईंगंज गोसाईंगंज, सुशांत गोल्फ सिटी और पीजीआई. कृष्णानगर कृष्णानगर, सरोजनीनगर, बंथरा और बिजनौर.
