दिल्ली : त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनावों में एजेंसियों ने कुल 36 लाख रूपए की अवैध राशि पकड़ी है. जिसमें 22.13 लाख रुपये त्रिपुरा से और शेष नागालैंड से बरामद की गई. मेघालय से भी 1.5 लाख रुपये जब्त की गई है. Loading... 2018-02-10 Rajesh Tiwari