लखनऊ : उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद की किल्लत की ख़बरें आम हो रही हैं, उधर सीमा सुरक्षा बल ने लखीमपुर जिले से नेपाल ले जायी जा रही यूरिया खाद की तस्कारी को पकड़ा, और 50 बोरियां खाद की बरामद किया. खाद से लड़ी पिकअप को सील कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि मामले में FIR दर्ज करायी जा रही है.