दिल्ली : देश के तीन राज्यों मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और गोवा के डीजीपी के रूप में एक ही बैच के और एक ही कैडर के तीन भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों को इन राज्यों के पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. नियुक्त किये गए इन पुलिस अधिकारियों में दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी रहे बालाजी श्रीवास्तव को डीजीपी, मिजोरम, दिल्ली पुलिस के ही स्पेशल सीपी पद पर रहे एसबीके सिंह को अरुणाचल प्रदेश का और मुक्तेश चन्द्र को गोवा में ही प्रमोशन के बाद वहां का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. ख़ास बात यह है कि यह तीनों पुलिस अफसर एक ही बैच 1988 और एक ही एजीएमयूयूटी (AGMUT) कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं