अफसरनामा ब्यूरो
मुरादाबाद : मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास इंपीरियल तिराहे पर सी0एन0डी0एस0 द्वारा निर्मित 36 वेड के शेल्टर होम का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया. बढ़ती ठंड से बचाव के लिए शेल्टर हाउस में असहाय एवं बेसहारा कड़ाके की इस ठंड मे रात गुजार कर ठंड से बच सकेंगे. इस शेल्टर होम का संचालन नगर निगम द्वारा किया जायेगा.
गरीब बेसहारा लोगों के लिए किये गए इस प्रयास की जिलाधिकारी मुरादाबाद राकेश सिंह की लोगों में तारीफ हो रही है जबकि डीएम का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप लोगों की समस्याओं का निराकरण करना और उनकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.

शेल्टर हाउस के शुभारंभ के इस अवसर पर सूर्यप्रकाश पाल दर्जा राज्यमंत्री उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ, मेयर विनोद अग्रवाल, बेटी बचाओं की संयोजिका प्रिया अग्रवाल , मुख्य अभियन्ता नगर निगम, पी0ओ0 डूडा एवं सी0एन0डी0एस0 के अधिकारी उपस्थित थे.
AfsarNama | अफसर नामा खबरें सत्ता के गलियारों से …