दिल्ली : एक आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक़ देश के अग्रणी बैंक एसबीआई ने न्यूनतम जमा राशि नहीं रखे जाने पर करीब 41.16 लाख खाते बंद कर दिए हैं. ग्राहकों से जुर्माना वसूली के प्रावधान के कारण मौजूदा वित्तीय वर्ष के शुरुआती 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) के दौरान देश के सबसे बड़े बैंक ने इन खातों को बंद किया है.