दिल्ली : आईआईएस अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग – दूरदर्शन केंद्र (मुंबई) में एस पैंटोड एडीजी (न्यूज) को प्रकाशन विभाग में एडीजी के रूप में दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया गया है. आशीष गोयल को चंडीगढ़ से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी), नई दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया गया है. पीआईबी, चंडीगढ़ के निदेशक (मीडिया और संचार) शुभा गुप्ता, दिल्ली में डीडी न्यूज में नए डायरेक्टर (न्यूज़) होंगे. कृपाल शंकर यादव और शामिमा सिद्दीकी डीडी न्यूज और प्रकाशन डिवीजन के निदेशक होंगे.