दिल्ली : यूपी कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी जे. एस. दीपक को राजदूत, डब्ल्यूटीओ, जिनेवा के रूप में विस्तारित किया गया है. विश्व व्यापार संगठन, जेनेवा में भारत के राजदूत / स्थायी प्रतिनिधि के रूप में जे एस दीपक का कार्यकाल 1 अगस्त, 2018 को समाप्त ह रहा था. अब इसको 31 मई, 2020 तक पुन: रोजगार के आधार पर बढ़ा दिया गया है. श्री दीपक 9 अप्रैल 2008 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.