दिल्ली : नीतिगत बदलाव करते हुए एनडीए सरकार ने जम्मू-कश्मीर के नए गवर्नर के रूप में पहले नौकरशाह, एनएन वोहरा की जगह पहले राजनेता सत्य पाल मलिक को नियुक्त किया है. इसके पहले इस पद के लिए दो आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के नाम परिसंचरण में थे. पिछले पांच दशकों में जम्मू-कश्मीर में केवल सिविल सेवकों, राजनयिकों, सेवानिवृत्त सेना जनर्ल्स, खुफिया प्रमुख आदि को गवर्नर बनाया जाता रहा है.