लखनऊ : पूर्व LDA VC और लखनऊ के DM रह चुके रिटायर IAS सतेंदर सिंह पर गृह विभाग की कार्यवाही शुरू. सत्येंद्र सिंह यादव के खिलाफ शासन ने लखनऊ विकास प्राधिकरण को लिखा पत्र, पत्र में 3 दिन के अंदर सत्येंद्र सिंह से जुडी सभी शिकायतो का ब्यौरा किया गया तलब. पूर्व IAS सत्येंद्र सिंह यादव दो बार एलडीए वीसी और लखनऊ के DM रहे चुके है. पहली बार 24 दिसंबर 2014 से 30 सितंबर 2015 और दूसरी बार 22 दिसंबर 2016 से 18 अप्रैल 2017 तक उनका कार्यकाल रहा. सभी शिकायतों का पूरा ब्यौरा लखनऊ विकास प्राधिकारण से शासन ने 3 दिनों में किया तलब, रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने की तैयारी में सरकार.