लखनऊ : योगी सरकार ने अखिलेश राज में हुए मुजफ्फरनगर दंगे में दर्ज 95 मुकदमों में से 38 मुकदमों को वापस लेने की संस्तुति किया है. ये सभी मुकदमे दंगे के दौरान फुगाना और भौराकलां थाने में पुलिस की ओर से आगजनी, बलवा आदि धाराओं में ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज हुए थे. जनवरी माह में पहले 18 और फिर 13 मुकदमों की तो फरवरी में 7 मुकदमों को वापस लिए जाने की संस्तुति की गई.