दिल्ली : राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल का कार्यक्रम आज जम्मू-कश्मीर पहुंचकर वहां के लोगों और पार्टी नेताओं से मुलाकात करने का था. लेकिन इसी तैयारी के बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन का बयान आया कि विपक्षी नेता कश्मीर ना आएं और सहयोग करें. पुलिस सूत्रों का कहना है कि विपक्षी प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. प्रशासन ने ट्वीट किया, नेताओं के दौरे से असुविधा होगी. हम लोगों को आतंकियों से बचाने में लगे हैं.