कानपुर : जूही अंडरपास पर चर्चा के लिए भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने नगर आयुक्त को मीटिंग के लिए बुलाया परन्तु नगर आयुक्त नहीं आए, इंजीनियरों को भेजा. भड़के विधायक बोले, आप लोगों को मुर्गा बनाऊंगा, इतना बेइज़्ज़त करेंगे कि जीवन में इतना बेइज़्ज़त नहीं हुए होंगे.