लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष विभाग के 283 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा और कहा कि उत्तर प्रदेश में 08 साल में परीक्षाओं को पारदर्शिता पूर्वक संपन्न कर 8.5 लाख नौकरी दी गई. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 163 चिकित्सकों, तीन प्रोफेसर, 96 लैब टेक्नीशियन को पत्र दिया गया. इसके लिए सीएम योगी ने आयोग और नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों को बधाई भी दिया.