लखनऊ : आवास विकास की वृंदावन योजना में विश्व स्तर की सुविधाओं वाला बनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय एग्जिबिशन कम कंवेंशन सेंटर. योगी कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन के जरिये गुरुवार को इस प्रस्ताव को दी मंजूरी. वृंदावन योजना के सेक्टर 15 में होगी इसकी स्थापना, जमीन की तलाश हुई तेज. 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला यह कंवेंशन सेंटर करीब 32 एकड़ क्षेत्रफल में होगा.