#यूपी कैडर के आईपीएस पद्मजा चौहान और नीलाब्जा चौधरी का नाम केंद्र ने किया सूचीबद्ध
अफसरनामा
दिल्ली : उत्तर प्रदेश कैडर के दो आईपीएस अफसरों को भारत सरकार में उप महानिरीक्षक पुलिस के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. सूबे की महिला आईपीएस अधिकारी पद्मजा चौहान तथा नीलाब्जा चौधरी सहित देश के 12 अन्य आईपीएस अफसरों को भी डीआईजी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. आन्ध्र प्रदेश के हैदराबाद में 16 जुलाई 1973 को जन्मीं पद्मजा चौहान यूपी की 1998 बैच की आईपीएस अफसर हैं, और वे पुलिस महानिदेशालय में आईजी कार्मिक के पद पर नियुक्त हैं. यूपी कैडर के दूसरे आईपीएस अफसर नीलाब्जा चौधरी 20 मई 1975 को जन्मे तथा कोलकत्ता के रहने वाले और इनका बैच 2000 हैं. फिलहाल श्री चौधरी आईजी गोरखपुर के पद पर नियुक्त हैं.
यूपी के इन दो अफसरों के अलावा भारत सरकार में डीआईजी के रूप में सूचीबद्ध 1998, 2000, 2001और 2002 बैच के अन्य आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं – पश्चिम बंगाल के डॉ अनिरबन राय, जम्मू एवं कश्मीर के बसंत कुमार रथ, महाराष्ट्र के के. एम. मल्लिकार्जुन प्रसन्ना, पश्चिम बंगाल के बस्ताब बैद्य, असम-मेघालय कैडर के ए आर माव्थोह, तमिलनाडु के पी सी थेंमोझी, जी कार्तिकेयन और के जे निर्मल कुमार और पश्चिम बंगाल कैडर के तनमय रे चौधरी और जयंता कुमार पाल का नाम शामिल है.