#एससी पांडा की सेवानिवृत्ति के बाद 1 साल से खाली है यह पद
#एमआईबी ने दो बार मंगाए आवेदन नहीं कर सका फैसला
अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : पिछले एक साल से सदस्य कार्मिक के बगैर चल रहे प्रसार भारती बोर्ड (पीबीबी) को क्या उसका सदस्य कार्मिक मिल पायेगा, अब यह सवाल उठने लगा है. बताते चलें कि 5 फरवरी, 2017 को एस सी पांडा के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली चल रहा है और प्रसार भारती बोर्ड पिछले एक साल से सदस्य कार्मिक के बिना चल रहा है. जानकारों की मानें तो एमआईबी ने इस पद के लिए दो बार आवेदन आमंत्रित किये थे लेकिन फैसला नहीं कर सके कि क्या करना है. मिली जानकारी के अनुसार 55 आवेदकों ने पहली बार आवेदन किया लेकिन मंत्रालय ने मई में सभी आवेदनों को खारिज कर दिया. पिछले साल अगस्त में पुनः आवेदन आमंत्रित किए, तब से इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है.
Loading...