
#लखनऊ में फंगल मेनिनजाइटिस जैसी दुर्लभ और घातक बीमारी ने ली वित्तीय प्रबंध परीक्षण संस्थान, लखनऊ में सहायक निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए आर के पांडे की जान.
अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुलाला घाट श्मशान घाट पर सोमवार को वित्तीय नियमों का एनसाइक्लोपीडिया कहे जाने वाले स्वर्गीय आर के पांडेय को अंतिम विदाई देने के लिए एकत्रित हुए सूबे की वित्त लेखा सेवा के हर कार्मिक और अधिकारी की आंखें नम थी. चेहरे पर गम और अफसोस साफ देखा जा सकता था. वैसे तो होनी को टाला नहीं जा सकता लेकिन लोगों में यह चर्चा और सवाल जरूर था कि अगर इलाज मिला होता तो शायद जान बचायी जा सकती थी. लोग जहाँ एक तरफ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के प्रयासों की सराहना कर रहे थे तो दूसरी तरफ यह सवाल भी खड़ा कर रहे थे कि क्या मेडिकल सिस्टम के आगे खुद उपमुख्यमंत्री नतमस्तक हैं? बताते चलें कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के प्रयासों के बावजूद श्री आर के पांडेय को इलाज के लिए SGPGI में भर्ती नहीं कराया जा सका था. फ़िलहाल वित्तीय नियमों और शासनादेशों के मर्मज्ञ, कठिन विषयों पर शासन से लेकर वित्त सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों के परामर्शदाता और कनिष्ठ कार्मिकों के लिए अद्भुत मार्गदर्शक माने जाने वाले आर. के. पांडे पंचतत्व में विलीन हो रहे थे. आज सावन का तीसरा सोमवार था लेकिन शिव की भाव भंगिमा वाला वित्तीय शिक्षण और प्रशिक्षण का पुरोधा इस दुनिया को अलविदा कह रहा था.
#फंगल मेनिनजाइटिस जैसी दुर्लभ और घातक बीमारी का हुए शिकार, उपमुख्यमंत्री के प्रयास के बावजूद एसजीपीजीआई में नहीं मिला प्रवेश#
वित्तीय नियमों का एनसाइक्लोपीडिया माने जाने वाले राजेंद्र कुमार पांडे को देश प्रदेश की कई संस्थाएं और विभाग प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित करते रहे हैं. गत माह गाजियाबाद के एक संस्थान में प्रशिक्षण हेतु व्याख्यान देने गए पांडे जी को वापस लखनऊ आने के बाद स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें शुरू हुई. डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया यूरिन इंफेक्शन का मामला बताया. इलाज शुरू हुआ लेकिन आराम नहीं मिला. बलरामपुर अस्पताल और केजीएमयू के चक्कर काटने और तमाम मेडिकल टेस्ट कराए जाने के बावजूद स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार आता ना देख परिजनों ने एसजी पीजीआई में भर्ती करने की सोची. लेकिन कोई सीधा -सज्जन व्यक्ति इतनी आसानी से एसजीपीजीआई में दाखिला ले ले यह कैसे मुमकिन है? जानकारी के मुताबिक सूबे के उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक द्वारा दूरभाष पर कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी संजय गांधी स्नातकोत्तर और विज्ञान संस्थान,लखनऊ में एक अदद बेड की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कराई जा सकी.
ऐसे में सवाल केवल उपमुख्यमंत्री की सिफारिश को नजरअंदाज करने की ही नहीं है बल्कि SGPGI जैसे शोध और प्रशिक्षण के प्रतिष्ठित संस्थान ऐसी दुर्लभ बीमारी को लेकर संजीदा नहीं रहे. दिवंगत राजेंद्र कुमार पांडे के मेडिकल सर्टिफिकेट के अनुसार वह फंगल मेनिनजाइटिस जैसी घातक और दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हो चुके थे. एसजीपीजीआई जैसे संस्थानों द्वारा अगर ऐसी दुर्लभ बीमारियों के लिए अनुसंधान और चिकित्सा का कार्य आगे बढ़कर नहीं किया जाता है तो सवाल उठता है कि फिर ऐसे नामचीन संस्थानों के स्थापना का उद्देश्य क्या है? भारत में विरले ही पाई जाने वाली इस बीमारी का उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में प्रवेश और चिकित्सा संस्थानों की उदासीनता गंभीर चिंता का विषय है.
