
अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कन्नौज, सहारनपुर, अंबेडकर नगर और जालौन के मेडिकल कॉलेज में Neet 2025 की परीक्षा के बाद हुए एडमिशन रद्द करने के आदेश दिए हैं. अदालत ने 79 फीसदी से अधिक आरक्षण देकर सैकड़ों छात्रों को दिए गए एडमिशन को रद्द करने का आदेश दिया है.
हाई कोर्ट के निर्णय से इन चार मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग से एडमिशन लेने वाले छात्रों का एडमिशन रद्द होगा. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के उस शासनादेश को रद्द करने के आदेश दिए गए हैं जिसके द्वारा मेडिकल में दाखिले के लिए विशेष आरक्षण व्यवस्था लागू की गई थी.
हाई कोर्ट ने स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत खोले गए सभी चार मेडिकल कॉलेज कन्नौज अंबेडकर नगर सहारनपुर और जालौन मेडिकल कॉलेज में प्रवेश को रद्द करने के आदेश दिए हैं. इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग बोर्ड की बैठक बुलाई है जिसमें विचार विमर्श के बाद विभाग हाईकोर्ट के निर्णय पर विधिक राय लेगा.
