#बीएसई में लिस्टेड सिम्भावली शुगर्स ने ओबीसी बैंक को लगाया 200 करोड़ का चूना
#सीबीआई ने कंपनी के पदाधिकारियों पर केस दर्ज कर शुरू की जांच
अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : देश की सबसे बड़ी शुगर कंपनियों में शुमार व बीएसई में लिस्टेड कंपनी सिम्भावली शुगर्स लिमिटेड पर ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को 200 करोड़ रुपये का चूना लगने पर सीबीआई ने कंपनी के सीएमडी और डायरेक्टर्स पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. सीबीआई ने अज्ञात बैंक अधिकारियों के अलावा कंपनी के सीएमडी गुरमीत सिंह मान, डिप्टी एमडी गुरपाल सिंह और सीएफओ, एग्जिक्यूटिव और नॉन एग्जिक्यूटिव्स डायरेक्टर्स समेत 8 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
सीबीआई की एफआईआर में पंजाब में कांग्रेस के एक बड़े नेता के दामाद का भी नाम शामिल है. बताते चलें कि कंपनी ने 5200 गन्ना किसानों को भुगतान के लिए 2011 में ओबीसी से 150 करोड़ रुपये का लोन लिया था. जब ओबीसी डेट रिकवरी ट्राइब्यूनल (DRT) के पास पहुंची तो सिम्भावली शुगर्स ने पूरी रकम चुकाने के नाम पर 2015 में 110 करोड़ रुपये का फिर से लोन ले लिया.