अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार DG इंटेलिजेंस भावेश सिंह , IG PAC सतीश गणेश समेत कुल 651 पुलिस कर्मीयों और अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. उत्तर पुलिस के इन कर्मियों व् अफसरों को नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह उत्कृष्ट, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रशंसा चिन्ह भेंट कर सम्मानित करेंगे. इसमें उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 50 अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को “उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह” दिया जाएगा, तथा सराहनीय सेवाओं के लिए 200 पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह”, शौर्य प्रदर्शन के आधार पर 17 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा तो प्रशंसा चिन्ह 401 पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों को जिसमें 150 गोल्ड तथा 251 सिल्वर प्रशंसा चिन्ह दिए जायेंगे.
इसके अलावा इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले कर्मियों को दस हजार की नगद धनराशी तथा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले कर्मियों को पांच हजार रूपये की नगद राशि भी दी जायेगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस के सम्मानित किये जाने वालों की देखें पूरी सूची :-