# यूपी कैडर की आईएएस अफसर के धनलक्ष्मी का नाम भी शामिल
अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग को देश में 6 आईएएस अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन पक्ष के लिए मंजूरी दे रहा है. सूत्रों की मानें तो आयोग DOPT से सम्बंधित एक मामले से सहमत हो गया है कि अभियोजन पक्ष की मंजूरी आवश्यक नहीं है हालांकि अंतिम कार्यवाई अथवा निर्णय की प्रतीक्षा है.
देश के इन छः आईएएस अधिकारियों में एक उत्तर प्रदेश कैडर की के धनलक्ष्मी भी का नाम शामिल है. इनके अलावा के एस क्रोफा, कैलाश चंद सियारिया, योगिंद्र त्रिपाठी और वाई श्री लक्ष्मी का नाम इस सूची में शामिल है. के धनलक्ष्मी उत्तर प्रदेश कैडर की 2000 बैच की आईएएस अफसर हैं. सीबीआई ने इनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया और इनके घर से करीब सवा तीन करोड़ रूपये की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए थे. सीबीआइ ने मामला दर्ज करने के बाद 26 नवम्बर 2011 को बंगलुरू, दिल्ली समेत चार ठिकानों पर छानबीन की थी, जिसमें आय से अधिक तीन करोड़ 15 लाख रुपए की चल-अचल सम्पत्ति मिली थी.