
#उत्तर प्रदेश विधानसभा में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारों के कल्याण पर कैग की परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट-वर्ष 2025, मंगलवार को हुई पटल.
अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का प्रतिवेदन-भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारों का कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिवेदन संख्या-4, वर्ष-2025 (निष्पादन लेखा परीक्षा- सिविल) को सदन के पटल पर रखा गया. कुल 344 पृष्ठ की इस परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट में सुबे में श्रमिकों के कल्याण के उद्देश्य से भवन एवं अन्य सन्निर्माण उपकर (लेबर सेस) के निर्धारण,वसूली और राज्य सरकार की निधि में हस्तांतरण की प्रक्रिया और फ्रेमवर्क पर गंभीर प्रश्न खड़े किए गए हैं.


“अफसरनामा” ने 5 वर्ष पूर्व चेताया था सरकार को……कृपया पढने के लिए लिंक खोलें..
