Free songs
BREAKING
- लखनऊ : बरेली के मीरगंज में पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण कार्य की शिकायत करना एक शख्स को भारी. अवैध मस्जिद के खिलाफ आवाज उठाने पर उलेमा पर फतवा जारी. पीड़ित उलमा का कहना है कि उन्होंने कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया, बल्कि कानून और इस्लामी नियमों के अनुरूप ही अपनी बात रखी.
- लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार देगी 2026 में डेढ़ लाख नौकरियां, मुख्यमंत्री योगी ने उच्चाधिकारियों से विभागवार खाली पदों का ब्योरा मांगा.
- लखनऊ : एक्सप्रेस-वे पर हादसों के बाद जागे जिम्मेदार, एक्सप्रेस-वे पर चलने के नियमों में किया बदलाव, 15 फरवरी तक घटाई गई वाहनों की स्पीड, लाइन में चलेंगे वाहन.
- लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुक्रवार कल से, कोडीन और एसआईआर पर हंगामे के आसार. विधानसभा सत्र को लेकर बदला रहेगा राजधानी का यातायात.
- लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार, बोले-अखिलेश यादव हुए दिग्भ्रमित, 2027 में सपा का सफाया तय. अखिलेश यादव ने लगाया था आरोप, एसआईआर में सपा के संभावित वोटरों को काटने की कोशिश, अफसरों पर दबाव.
दिल्ली : भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) के 60 अधिकारियों को वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (एचएजी) को पदोन्नत किया गया है. अधिकारी हैं: पीके बनर्जी, सिद्धरथ कुंडू, प्रवीण शुक्ला, बांदाण सेन, अजय बक्सी, चंद्रमनी शर्मा, पी माणिकम, किशोर कुमार, एमके उज्जैनिया, राज कुमार, किशोर बाबुराओ सुरवाड़े, एमएम सिंह, किरण कुमार रविुरी, स्नेहालाता सेठी, पी भानुमती , सलिल के मुखोपाध्याय, राजेश भाटिया, सुनीता भास्कर, आर राजेश, गया प्रसाद, के मनो सिंह, रत्न चौधरी, अनिल दिगंबर पाटिल, अनुपम लाहिरी, एन संगीता, रोहित भारद्वाज, प्रकाश सी लक्षुरा, सुप्रिया रॉय, धनंजय पी श्रीवास्तव, नीलंजन चटर्जी , चंद्रशेखर मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, सुनील प्रकाश भारद्वाज, अनुजा बापट, अरिंदम मोडक, विश्वजित दास, धृजेश कुमार तिवारी, आशुतोष ओझा, रीना सिंह, राधा आर अश्रीत, अमिताव साहा, पीए मिनी डी सतीश, दिनेश कुमार, रोशन लाल साहू , तारक चंद्र पेट्रा, एमजी जयसूर, नवनिता गोगोई, केएस रेजीमन, सत्यजीत पॉल, पी मनोज कुमार, संतोष, बृजेंद्र सिंह, धीरज कुमार ओझा, सौम्य चक्रवर्ती, पंकज श्रीवास्तव, संजीव कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा, ओन्कर प्रसाद घोष और रिचा शंकर.
2018-10-12
Scroll To Top