Free songs
BREAKING
लखनऊ : रविवार को योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 08 आईएएस और 5 पीसीएस अफसरों का तबादला किया. यीडा के सीईओ रहे अरुणवीर सिंह का हटना काफी चर्चा में रहा. 30 जून को रिटायर हो रहे वर्तमान अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार की जगह आलोक कुमार को सामान्य प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. तो राकेश कुमार सिंह को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस- से औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नियुक्त किया गया. इसके आलावा योगेश कुमार को सहकारी समितियों का प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक नियुक्त किया गया है. डॉ. हीरा लाल को राष्ट्रीय एकीकरण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. अनामिका सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी तथा सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बनाया गया है. प्रतीक्षारत रहे भवानी सिंह खंगारौत को विशेष सचिव राजस्व विभाग नियुक्त किया गया है. सान्या छाबड़ा को मुख्य विकास अधिकारी हरदोई नियुक्त किया गया है तो ईशा प्रिया राज्य पर्यटन विकास निगम के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसी तरह पीसीएस अफसर दीप्ति देव यादव लखनऊ मंडल में अपर आयुक्त नियुक्त, राज बहादुर प्रथम को अपर जिलाधिकारी न्यायिक लखनऊ, जय प्रकाश और अजय कुमार राय को अपर आयुक्त, गोरखपुर मंडल, सहदेव कुमार मिश्र को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गोरखपुर, दशरथ कुमार को उप संचालक चकबंदी, गोरखपुर, गजेंद्र कुमार को मुख्य राजस्व अधिकारी अयोध्या, कल्पना जायसवाल को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बदायूं, रोशनी यादव को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), वागीश कुमार शुक्ला को अपर जिलाधिकारी ( वि. रा.) सोनभद्र, उपजिलाधिकारी गोंडा रहे भारत को अपर नगर आयुक्त, नगर निगम अयोध्या, उपजिलाधिकारी अंकित कुमार व रमेश कुमार को सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ का प्रधान प्रबंधक, कुलदीप सिंह को नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर, और मनी अरोरा को सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों, कानपुर के ह्रदय रोग संस्थान तथा जे के कैंसर इंस्टिट्यूट में इलाज की वयवस्था दुरुस्त की जायेगी. डिप्टी सीएम के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने जारी किया आदेश. हर रोज मेडिकल कॉलेज का राउंड लगा कर प्राचार्य, व्यवस्थाओं को और पुख्ता करें.
लखनऊ : समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को बीजेपी और प्रदेश सरकार पर मुखर रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ सेटलमेंट पॉलिसी चल रही है. जो भी व्यापारी आवाज उठाएगा, उसके खिलाफ इतनी छापेमारी की जाएगी कि वह बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सपा के लोग व्यापारियों की अधिकारियों से रक्षा के लिए काम करेंगे. 2027 के विधानसभा चुनाव में व्यापारी सपा के लोगों का साथ देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए एडवांस कमीशन की मांग हो रही है जिस तरह टैक्स सिस्टम लगाया गया है उससे व्यापारियों से ठगी की जा रही है. व्यापारियों को झूठे जीएसटी नोटिस भेजे जा रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे में पांच वरिष्ठ पुलिस अफसरों के कार्यभार में फेरबदल किया. रविवार हुए इस तबादले में सहारनपुर के एसएसपी रोहित सिंह राजयान को पुलिस अधीक्षक के तौर पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया. इसके आलावा एस.बी सिरडकर को पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन से पुलिस महानिदेशक, पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड, उप्र,. सुजीत पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, मुख्यालय, उप्र से अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन. आर.के स्वर्णकार को अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, मुख्यालय, उप्र की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, लखनऊ की जिम्मेदारी संभल रहे आशीष तिवारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर बनाया गया है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुई कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक की भर्ती की लिखित परिक्षा में किया गया एआई का उपयोग, एआई आधारित फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर के प्रयोग से हुई परीक्षार्थियों की पहचान. प्रदेश के 21 जिलों के 541 परीक्षा केन्द्रों पर यह लिखित परीक्षा हुई. इसमें जमा कुल 2,43,981 आवेदन में से 1,39,462 (57.16 फीसद) अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे. जबकि 1,04,519 (42.84 फीसद) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. और झाँसी में दूसरे के स्थान पर परिक्षा देते हुए एक को पकड़ा गया.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की कोरोना पे दैनिक ब्रीफिंग में जानकारी देते हुए ACS होम अवनीश अवस्थी ने कहा कि CM ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ सतत सफाई की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश दिये हैं, हॉटस्पॉट इलाकों के प्रत्येक घर को सैनिटाइज किया जायेगा, प्रयागराज से छात्र घर भेजे जा रहें हैं 50 बसें रवाना की जा चुकी हैं, साढ़े 4 बजे CM कोटा से लौटे छात्रों से VC के जरिये बातचीत करेंगे, CM के आदेश के अनुरूप बड़ी क्षमता वाले क़वारन्टीन सेंटर बन रहें हैं, L1,L2,L3 अस्पतालों का निरीक्षण करें अधिकारी, सभी टेस्टिंग लैब्स में पूल टेस्टिंग कराने के निर्देश, मेडिकल इंफेक्शन बढ़ने न दिया जाये, 7425 औद्योगिक इकाइयां चल रहीं हैं, 81 चीनी मिल चल रहीं हैं, ईंट व अन्य निर्माण सामग्रियों को लाने ले जाने पर किसी को रोका न जाये, एक्सप्रेस वे पर काम जारी है, PWD के भी काम भी जारी हैं, सिंचाई विभाग के काम भी जारी हैं,लघु सिंचाई के काम भी जारी हैं,आवास विभाग के भी काम जारी हैं, उत्तर प्रदेश मेडिकल कार्पोरेशन ने PPE किट भेजे थे उन्हें वापस लिया गया था, ये पुराने मानक के थे इसलिए वापस लिये गये, नये मानक के किट्स भेजे जा रहें हैं, किट की गुणवत्ता में कोई गड़बड़ी नहीं है, DGME के लेटर की जांच जारी है कि कैसे लीक हुआ, किसने किया,कोई भ्रम न फैलाये, ऐक्टिव मामले-1612 , कुल ठीक-400 , कुल मौतें-31, कुल मामले-2043 – PS हेल्थ
2020-04-28
Scroll To Top