
अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से दो निशानेबाज अफसरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कानपुर देहात के कलक्ट्रेट परिसर में वरिष्ठ कोषाधिकारी के के पाण्डेय और खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूचि बाजपेयी का एक निशानेबाजी करते हुए वीडियो चर्चा में है. सीएम योगी की सादगी और उनके अफसरों का यह शाही अंदाज काफी चर्चा में है.
जानकार बताते हैं कि कानपुर देहात के इन दोनों अफसरों की आपसी केमेस्ट्री पहले से ही काफी चर्चा में रही लेकिन निशाने बाजी की इस कला ने दोनों को और चर्चा में बना दिया है. सूबे का कानपुर पहले भी कई तरह की निशानेबाजी को लेकर चर्चा में रहा है परन्तु यह निशाने बाजी एकदम अलग और कलेक्टर के परिसर में होने से और चर्चा में आ गयी है. ऐसे में अब यह देखना होगा कि इन दो निशानेबाजों पर मुख्यमंत्री योगी का भी निशाना लगता है या नहीं.
AfsarNama | अफसर नामा खबरें सत्ता के गलियारों से …