लखनऊ : PPS से IPS में प्रमोशन के लिए DPC इसी महीने के अंत तक, प्रोन्नति पाने वाले 18 अफसरों में 1991 बैच के ज्यादा, PPS से IPS में प्रमोशन के लिए उत्तर प्रदेश का कोटा 157 का है, डीपीसी से लाभ पाने वालों में सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार पांडेय, सुधा सिंह, निजाम हसन, दिनेश सिंह, अष्टभुजा प्रसाद सिंह, राम यज्ञ, कमला प्रसाद यादव, राम बदन सिंह, अरविंद कुमार मौर्य, तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य, रुचिता चौधरी, रमाकांत प्रसाद, हृदयेश कुमार, अवधेश कुमार विजेता, आदित्य प्रकाश वर्मा का नाम शामिल है. यदि इनमें से किसी का लिफाफा बन्द होता है तो अगले यानी 1992 बैच के अफ़सरो में से सीनियारिटी के आधार पर चयन किया जाएगा.