Free songs
BREAKING

लखनऊ : UP कृषि उत्पादन आयुक्त आज होंगे रिटायर्ड, APC के नये नाम पर अब तक नही हो सका है कोई फ़ैसला, UP की ब्यूरोक्रेसी में APC बनने की रेस तेज़ हुई, UP के कई IAS बनना चाहते है APC, मौजूदा कृषि उत्पादन आयुक्त आज 30 अप्रैल को हो रहे हैं रिटायर, वर्तमान APC प्रभात कुमार की कुर्सी पर कई नाम की चर्चा, UP की अफ़सरशाही में चीफ़ सेकेट्री के बाद APC की कुर्सी सबसे अहम, APC बनने में 6 सीनियर IAS के नाम की चर्चा तेज़, मुकुल सिंघल-अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एव कार्मिक, आलोक टंडन-चेयरमैन नोयडा अथार्टी, आलोक सिन्हा-अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर, डॉक्टर अनीता भटनागर जैन, अपर मुख्य सचिव, दीपक त्रिवेदी-अपर मुख्य सचिव नियोजन, राजेन्द्र कुमार तिवारी-अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा, वर्तमान APC प्रभात कुमार 1985 बैच के अफ़सर है, वरिष्टता सूची में सबसे उपर 1985 बैच के राजेन्द्र कुमार तिवारी का नाम है, IAS सीनियरिटी में दूसरा नाम 1985 बैच IAS दीपक त्रिवेदी का है, 1986 बैच IAS आलोक सिन्हा का नाम तीसरे पावदान पर है जबकि 1 सीनियर अफ़सर भूपेंद्र सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है 1985 बैच IAS शालिनी प्रसाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है 1985 बैच IAS इफ्तेखारुद्दीन रेस में शामिल नही है मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे में व्यस्त होने के चलते नही हो पा रहा है नये APC के चयन का फ़ैसला.

afsarnama
Loading...

Comments are closed.

Scroll To Top