Free songs
BREAKING

लखनऊ : UP में 15 IAS अफ़सरो का तबादला, मथुरा, झांसी, मेरठ,नगर आयुक्त का तबादला, प्रयागराज, हापुड़,गोरखपुर, वाराणसी VC भी बदले गए, UP में DM बनने का सपना देखने वाले अफ़सरो को बड़ा झटका, IAS देवेश चतुर्वेदी ,प्रमुख सचिव आवास बने, IAS नितिन रमेश गोकर्ण के पास सिर्फ़ PWD, IAS संजय R भूसरेड्डी प्रमुख सचिव आबकारी,अतिरिक्त IAS कल्पना अवस्थी- प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण, IAS डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया नगर आयुक्त मेरठ बने, IAS मनोज कुमार को झांसी का नगर आयुक्त बनाया गया, IAS मनोज कुमार को मेरठ से झांसी नगर आयुक्त की जिम्मेदारी, IAS रविन्द्र कुमार मन्दर को नगर आयुक्त मथुरा बनाया गया, PCS समीर वर्मा नगर आयुक्त को वेटिंग में डाला गया 3 नगर आयुक्त की कुर्सी पर IAS अफ़सरो की तैनाती नगर आयुक्त का सपना देख रखे आधा दर्जन PCS अफ़सरो को झटका IAS विजय कुमार सिंह ,अपर निदेशक सुडा से VC हापुड़ बने IAS ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को बड़ी मुश्किल से कामयाबी अलीगढ़ के VC बने IAS ज्ञानेश्वर त्रिपाठी गोरखपुर VC IAS अमित कुमार बंसल को विशेष सचिव बनाया IAS अमित कुमार बंसल ,अपर निदेशक PGI का अतिरिक्त चार्ज IAS भानु प्रताप सिंह से सिर्फ DM इलाहाबाद रहेंगे, VC का चार्ज वापस IAS टी के शिबु को VC इलाहाबाद प्राधिकरण बनाया गया IAS एन दिनेश कुमार VC गोरखपुर प्राधिकरण बने IAS उमेह प्रताप सिंह को वाराणसी VC बनाया गया PCS एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और IAS प्रोन्नति मंच के अध्यक्ष है उमेह प्रताप सिंह

afsarnama
Loading...

Comments are closed.

Scroll To Top