लखनऊ : सीएम योगी की सख्ती के बाद पिकप भवन में लगी रहस्यमय आग, पिकप भवन के किसान मंडी ऑफिस में लगी रहस्यमय आग, सीएम ने सात दिन के अंदर किसान मंडी के अधिकारियों को दिए थे ऑडिट रिपोर्ट तैयार कर देने के आदेश, पिकप भवन में लगी आग का सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, एडीजी जोन लखनऊ समेत तीन सदस्यीय अधिकारी से 48 घंटे में आग लगने के कारण पर मांगी रिपोर्ट, सीएम योगी ने जांच टीम से आग लगने में कारण समेत तीन पहलुओं की मांगी आख्या, 2 घंटे में आग लगने से जल गई किसान मंडी की कई महत्वपूर्ण फाइलें, एक बार फिर राजधानी के सरकारी दफ्तर में रहस्यमई आग लगने से मचा हड़कंप, बापू भवन-स्वास्थ्य भवन के बाद पिकप भवन में लगी तिलस्मी आग.