नोएडा : नोएडा प्राधिकरण की CEO ऋतु माहेश्वरी की बड़ी कार्यवाही, फुट ओवरब्रिज और विज्ञापन कंपनियों को नियम का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी रखने वाले प्रोजेक्ट इंजियर से विज्ञापन का काम छीना, प्रोजेक्ट इंजीनियर SC Mishra से वापस ली गई विज्ञापन कंपनियो की देख रेख की जिम्मेदारी, CEO की जांच में विज्ञापन कंपनियो द्वारा नियम तोड़े जाने का हुआ था खुलासा, नोएडा में फूट ओवरब्रिज पर चलता पाया गया विज्ञापन का बड़ा खेल, पब्लिक की सुविधाओं के लिए लगाई जाने वाली लिफ़्ट का खर्च बचा कर विज्ञापन से चल रही थी मोटी कमाई, SC Mishra की भूमिका पर खड़े हुए सवाल, सपा सरकार में सैकड़ों करोड़ की परियोजना मिश्रा की देख रेख में थी, सेक्टर 18 में होने वाले सेकड़ो करोड़ के विकास , सेक्टर 18 , फ़िल्म सिटी , बोटोनिकल गार्डन , एलिबेटिड , ओर नोएडा स्टेडियम की जिम्मेदारी देख चुके है सपा सरकार में SC Mishra..