Free songs
BREAKING

लखनऊ : डीजीपी ओपी सिंह अपने रिटायरमेंट से पहले पुलिस सुधार हेतु एक और सराहनीय कदम उठाये हैं. पुलिसिंग में सुधार व सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता लाने के लिए अब पुलिसकर्मियों को भी हर साल अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए ओपी सिंह ने शासन को प्रस्ताव भेजा है. हर साल खरीदी, बेची गई चल, अचल संपत्ति का ब्यौरा देना होगा. अभी तक आईपीएस अधिकारी को हर साल और पीपीएस अधिकारी को हर 5 साल में यह जानकारी देनी होती थी. शासन से प्रस्ताव पास होने पर आईपीएस,पीपीएस, गजेटेड,नॉन गजेटेड पुकिसकर्मीयों को देना होगा ब्योरा. पुलिसकर्मी को खुद, पत्नी अथवा किसी भी आश्रित सदस्य के नाम पर खरीदी गई संपत्ति का ब्यौरा देना होगा.

afsarnama
Loading...

Comments are closed.

Scroll To Top