Free songs
BREAKING

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की शीर्ष अफसरशाही की बड़ी खबर 21 IAS अपर मुख्य सचिव बनेंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फाइल को मंजूरी दी. 1988 और 1989 बैच के आईएएस अफसर बनेंगे अपर मुख्य सचिव, रजनीश दुबे, आलोक कुमार , राजन शुक्ला ,रामी रेड्डी, मनोज सिंह , नवनीत सहगल , टी.वेंकटेश, जूथिका पाटणकर , अरविंद कुमार, राधा एस चौहान, एसपी गोयल , देवेश चतुर्वेदी, मोनिका गर्ग, आराधना शुक्ला , डिंपल वर्मा, प्रशांत त्रिवेदी, अमित मोहन , सुरेश चंद्रा, संजय भूस रेड्डी , अनिल कुमार अपर मुख्य सचिव बनेंगे.

afsarnama
Loading...

Comments are closed.

Scroll To Top