लखनऊ : अनामिका कांड के बाद विभागों में हलचल, स्वास्थ्य विभाग में प्रमाण पत्रों की जांच होगी, डॉक्टरों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की होगी जांच, विभाग के विशेष सचिव मार्कण्डेय शाही ने दिए आदेश, केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई को दिए आदेश, सभी मेडिकल कॉलेजों को दिए गए आदेश,संस्थानों को जल्द रिपोर्ट भेजने के आदेश, लोहिया में 200 ,पीजीआई में 250 डॉक्टर, केजीएमयू में 450 डॉक्टरों की है तैनाती, डिग्री,शोध पत्र, अनुभव पत्र की होगी जांच, रिटायर्ड डॉक्टर भी आएंगे जांच के घेरे में.