लखनऊ : यूपी मे दस आईएएस अफ़सरों के हुए तबादले, जो पावर कॉरपोरेशन का कबाड़ा करे उसको औघोगिक विकास मे भेजने की परंपरा क़ायम, मायावती के क़रीबी रहे अरविंद कुमार को बनाया गया एसीएस औघोगिक विकास, राधा चौहान एसीएस को वित्त , आलोक कुमार को पीएस चिकित्सा शिक्षा , संजीव मित्तल को एसीएस वाणिज्य कर , रजनीश दुबे को एसीएस नगर विकास , एम देवराज को पीएस के साथ चैयरमैन पावर कारपोरशन, चीफ सेक्रेटरी को आईडीसी का भी चार्ज दिया गया है.