लखनऊ : बीते दिनों राजधानी लखनऊ में एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह के सुसाइड में आया नया मोड. सुसाइड से पहले एक वीडियो में एएसपी की पत्नी नितेश तकिए और हाथ से अपने दिव्यांग बेटे का मुंह दबाने की कोशिश करती दिख रही. सीसीटीवी कैमरे से अपने मोबाईल पर इस कृत्य को देख रहे एएसपी पति मुकेश सिंह का इस बात को लेकर हुआ था झगडा. दिव्यांग बेटे को लेकर नितेश रहती थी डिप्रेशन में. मनोचिकित्सक से चल रहा था इलाज. हालांकि एएसपी के साले ने जीजा मुकेश पर लगाये थे गंभीर आरोप, उन्होंने उन पर किसी दूसरी महिला से संबंध होने की कही थी बात.