Free songs
BREAKING

Category Archives: Breaking News

दिल्ली : सरकार ने नये सीबीआई चीफ की शॉर्ट-लिस्टिंग शुरू कर दी है. सरकार जल्दबाजी में प्रतीत होती है, कार्मिक विभाग ने सीबीआई प्रमुख के प्रमुख पद के लिए नामों को छांटने का काम शुरू कर दिया है.

Loading...

Read More »

दिल्ली : क्या अमित शाह ने सीबीआई प्रमुख के लिए आलोक वर्मा के नाम की सिफारिश की थी ? अब यह चर्चा शीर्ष स्तर पर शुरू हो चुकी है. उनका मानना है कि सीबीआई प्रमुख पद के लिए इतने सारे दावेदार थे लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आलोक वर्मा के नाम की सिफारिश की थी. सवाल यह है कि आलोक वर्मा को शाह को किसने पेश किया और दोनों के बीच बैठक की व्यवस्था की.

Loading...

Read More »

लखनऊ : PCS से IAS बनने वाले अफ़सरो की DPC आखिरकार हुई, 34 PCS अफ़सरो में से 31 IAS अफ़सर बनने में कामयाब हुए, 3 अफ़सरो का प्रमोशन तकनीकी कारणों से लटका, *PCS से IAS बनने वाले अफ़सरो की सूची में राम सिंहासन प्रेम,चन्द्र प्रकाश सिंह, हरि प्रताप शाही, उमेश प्रताप सिंह, मंगला प्रसाद सिंह, राजेश पांडेय, रेनू तिवारी, शेषमणि पांडेय, उमेश मिश्रा, डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया, दिनेश चंद्र, राकेश कुमार मिश्रा-सेकेंड, राकेश कुमार-प्रथम,अवनीश कुमार शर्मा, राम नारायण सिंह यादव, राम नेवास, संतोष कुमार, राजेश कुमार त्यागी, मनोज कुमार, राधेश्याम, शेषनाथ, नीरज शुक्ला, रविशंकर गुप्ता, राजेश कुमार राय, प्रेम प्रकाश सिंह, शत्रुघन सिंह, अरुण प्रकाश, रण विजय यादव, राजाराम, चंद्रशेखर, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी। *3 PCS अफ़सर जिनका प्रमोशन तकनीकी कारणों से रुका उनमें जितेंद्र बहादुर सिंह प्रथम, उदयी राम, भीष्म लाल का नाम शामिल है।

PCS से IAS में अफसरों के प्रमोशन को लेकर नियुक्ति विभाग नए खेल की तैयारी में Loading...

Read More »

ओबरा : ओबरा पावर प्लांट के बिटीपीएस माईनस 4 में केबिल गैलरी में आग लगने का मामला, सीआईएसएफ सहित कई फायर ब्रिगेड सहित प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर, मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ,एएसपी, एडीएम, एसडीएम सहित आलाधिकारी मौजूद, प्लांट में एम्बुलेंस व बालू लदे हाइवा लगातार भेजे जा रहे है, पुलिस बल व सीआईएसएफ मौजूद, आधा दर्जन एम्बुलेंस सहित बालू लदे हाइवा प्लांट में जाने से मामला गंभीर, मीडिया को गेट के बाहर रोका गया।

Loading...

Read More »

दिल्ली : भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) के 60 अधिकारियों को वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (एचएजी) को पदोन्नत किया गया है. अधिकारी हैं: पीके बनर्जी, सिद्धरथ कुंडू, प्रवीण शुक्ला, बांदाण सेन, अजय बक्सी, चंद्रमनी शर्मा, पी माणिकम, किशोर कुमार, एमके उज्जैनिया, राज कुमार, किशोर बाबुराओ सुरवाड़े, एमएम सिंह, किरण कुमार रविुरी, स्नेहालाता सेठी, पी भानुमती , सलिल के मुखोपाध्याय, राजेश भाटिया, सुनीता भास्कर, आर राजेश, गया प्रसाद, के मनो सिंह, रत्न चौधरी, अनिल दिगंबर पाटिल, अनुपम लाहिरी, एन संगीता, रोहित भारद्वाज, प्रकाश सी लक्षुरा, सुप्रिया रॉय, धनंजय पी श्रीवास्तव, नीलंजन चटर्जी , चंद्रशेखर मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, सुनील प्रकाश भारद्वाज, अनुजा बापट, अरिंदम मोडक, विश्वजित दास, धृजेश कुमार तिवारी, आशुतोष ओझा, रीना सिंह, राधा आर अश्रीत, अमिताव साहा, पीए मिनी डी सतीश, दिनेश कुमार, रोशन लाल साहू , तारक चंद्र पेट्रा, एमजी जयसूर, नवनिता गोगोई, केएस रेजीमन, सत्यजीत पॉल, पी मनोज कुमार, संतोष, बृजेंद्र सिंह, धीरज कुमार ओझा, सौम्य चक्रवर्ती, पंकज श्रीवास्तव, संजीव कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा, ओन्कर प्रसाद घोष और रिचा शंकर.

Loading...

Read More »

दिल्ली : प्रसार भारती में कार्यक्रम कैडर के लिए एक समीक्षा बैठक में, यह निर्णय लिया गया है कि डीजी, एआईआर डीपीसी / समीक्षा डीपीसी के अनुसार जेटीएस के रूप में पदोन्नत अधिकारियों को परिणामी लाभ प्रदान करने के लिए पदोन्नति के आदेशों को संशोधित करने के लिए एमआईबी को एक प्रस्ताव भेज रहा है. 1990-91 से 1999-93 (समीक्षा डीपीसी) और 1993-94 से 1999 -2000 (नियमित डीपीसी) के लिए यूपीएससी द्वारा एमआईबी के फैसले के आधार पर, 2000-01 के बाद रिक्ति वर्ष के संबंध में कार्रवाई भी की जा सकती है. हालांकि, मामले में एमआईबी के फैसले को जोड़ने के बिना डीपीसी आयोजित करने की प्रक्रिया चलनी चाहिए. साल 2000-01 से डीपीसी अक्टूबर 2018 के भीतर पूरे हो जाएंगे.

Loading...

Read More »

दिल्ली : तीन बैचों के सात भारतीय व्यापार सेवा (आईटीएस) अधिकारी एसएजी को पदोन्नत कर दिए गए हैं. 1989 बैच, वर्तमान में मिजोरम सरकार में प्रतिनियुक्ति पर, कैडर से लौटने पर पोस्ट किया जाएगा, वीरेंद्र सिंह, 1989 बैच, देव आयुक्त, एसईजेड, सूरत, जय करण सिंह, 1989 बैच, विकास आयुक्त, मिहान सेज , नागपुर, एस सशिकुमार, 1990 बैच, विकास आयुक्त, एसईजेड, मैंगलोर, अनी अग्रवाल, 1991 बैच, एडीएल डीजी एफटी, एचक, दिल्ली, आकाश तनेजा और हरदीप सिंह वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर हैं. दोनों 1990 बैच के आईटीएस अधिकारी हैं.

Loading...

Read More »

दिल्ली : पद्म पुरस्कारों के लिए लगभग 50 हजार के करीब आवेदन. एमएचए को पद्म अवॉर्ड्स 201 9 के लिए 49.992 नामांकन प्राप्त हुए हैं. यह एक रिकॉर्ड है क्योंकि 2010 में प्राप्त नामांकन से यह करीब 32 गुना अधिक है. 2010 में 1313 नामांकन प्राप्त हुए थे, जबकि 2016 में 18768 प्राप्त हुए थे और 2017 में सरकार को पद्म पुरस्कारों के लिए 35,595 नामांकन प्राप्त हुए थे.

Loading...

Read More »

दिल्ली : Mediamen के खिलाफ जांच? अगर सूत्रों पर विश्वास किया जाय तो एक जांच एजेंसी ने कुछ वरिष्ठ पत्रकारों, विशेष रूप से जो चैनलों और बड़े मीडिया सदनों में काम कर रहे हैं, उनके बेनामी गुणों और आय के अन्य स्रोतों के बारे में जांच शुरू कर दी है. कई पत्रकार एजेंसियों रडार पर हैं. गुरुवार को एनसीआर में एक प्रसिद्ध पत्रकार के परिसर पर रेड की भी खबरें आ चुकी है. जानकारी में यह भी आ रहा है कि ऐसी दो और जांच एजेंसियां ​​भी जांच कर रही हैं जिनके रडार पर कुछ और लोग भी हैं.

Loading...

Read More »
Scroll To Top